छत्तीसगढ़

बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहलः कबीरधाम में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रशिक्षक, संस्था समूह से 11 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, दिसंबर 2024/sns/ बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कबीरधाम जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार, यह कार्यक्रम चारों विकासखंडोंकृबोड़ला, कवर्धा, पंडरिया, और सहसपुर लोहाराकृमें संचालित विद्यालयों में लागू किया जाएगा। प्रशिक्षक, संस्था समूह से 11 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला मिशन समन्वयक श्री नकुल प्रसाद पनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को 30 दिनों तक प्रतिदिन एक घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विद्यालय प्रारंभ होने से पहले या समाप्ति के बाद आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जरूरी कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करना है, ताकि वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना कर सकें।कार्यक्रम के लिए योग्य और कुशल प्रशिक्षकों का चयन सुनिश्चित करने हेतु, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। यह समिति प्रशिक्षकों का चयन उनकी दक्षता और अनुभव के आधार पर करेगी। चयनित प्रशिक्षक जिले के विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम
यह प्रशिक्षण न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उनमें साहस, आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा देगा। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम बालिकाओं को यह संदेश देता है कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम हैं।

स्कूल और अभिभावकों में उत्साह
इस पहल के प्रति विद्यालयों के शिक्षक और अभिभावक भी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आत्मरक्षा के इन गुरों से बालिकाएं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगी।
समाचार क्रमांक-1363/गुलाब डड़सेना/ढाले

65 वनरक्षकों की भर्ती : वंचित अभ्यर्थियों के लिए 8 दिसंबर को आरक्षित तिथि

वंचित अभ्यर्थियों को वन विभाग ने दी राहत

कवर्धा, 06 दिसंबर 24। कवर्धा वनमंडल के अंतर्गत 65 वनरक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 25 नवंबर 2024 से 8 दिसंबर 2024 तक शासकीय पी.जी. कॉलेज मैदान, कवर्धा में आयोजित की जा रही है। इस प्रक्रिया में कुल 29,892 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है।

जिन अभ्यर्थियों ने अस्वस्थता या अन्य कारणों से अपने प्रवेश पत्र में दिए गए तिथि और समय पर परीक्षा में भाग नहीं लिया था और जिन्होंने कार्यालय प्रमुख के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है, उन्हें विभाग द्वारा एक और अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी अब 8 दिसंबर 2024 को प्रातः 6ः00 बजे पी.जी. कॉलेज मैदान, कवर्धा में अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया कि वंचित अभ्यर्थियों को यह आरक्षित तिथि विशेष रूप से उनके आवेदन के आधार पर प्रदान की गई है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *