बीजापुर 25 नवंबर 2024/sns/ बीजापुर जिले के धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों मे नवीन सुरक्षा कैम्पों के स्थापना से विकास मूलक कार्यो में तेजी आ रही है। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर आवश्यक पहल की जा रही है। सड़क, बिजली, पानी, राशन, अस्पताल,स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे बुनियादि सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है।
हाल ही उसूर ब्लॉक के धुर माओवाद क्षेत्र कोण्डापल्ली में पुलिस सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के पश्चात् शुद्ध पेयजल ग्रामीणों सुलभ कराने 4 नवीन हैण्ड पंप स्थापित किए गए है। जिसमें ग्रामीणों को अब पेयजल के लिए जद्दोजहद करने से निजात मिलेगी। समुचित पेयजल मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और विभिन्न बुनियादि सुविधाएं मिलने के लिए आशान्वित नजर आ रहे है। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। शासन-प्रशासन से जुड़कर विकास की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए ग्रामीणों को अब उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है।
कोण्डापल्ली में 1500 से अधिक जनसंख्या निवासरत है। सारकेगुड़ा में आयोजित आधार कैम्प के माध्यम से 120 लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है वहीं राशन कार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर है।