कलेक्टर ने ली कृषि, पशुधन एवं मछली पालन विभाग की समीक्षा बैठक
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कृषि, पशुधन और मछली पालन विभाग की बैठक लेकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना संचालित किया जा रहा है। उन्होंने इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले में धान के बदले अन्य फसल के लिए शासन से प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करें। इसके लिए किसानों से चर्चा कर उन्हें धान के बदले अरहर, गन्ना, सोयाबीन, उड़द, मूंग, सुगंधित धान, मूंगफली और उद्यानिकी फसल लेने प्रेरित करें। शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराएं और उनका आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन भी करें। कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से धान के बदले अन्य फसल के लिए ग्रामवार प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि की जानकारी ली और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम का भ्रमण कर किसानों को विभागीय योजना की जानकारी दें एवं उन्हें योजना का लाभ लेनेे हेतु प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को समितियों का निरीक्षण कर खाद-बीज के वितरण के संबंध में जानकारी लेने तथा कृषि विभाग के उप संचालक को नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को पंजीकृत करने, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने, शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में खरीदे गए गोबर को शेड नही होने की स्थिति में परंपरागत तकनीक से सुरक्षित रखने, उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का समितियों के माध्यम से उठाव सुनिश्चित करने, गौठानों में फलदार पौधों का रोपण करने और सभी गौठानो में मशरूम उत्पादन हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप गौठानों को आजीविकामूलक गतिविधि केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए गौठानों में अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधि कराने के निर्देश दिए, जिससे समूह की महिलाएं इन गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। उन्होंने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन के अलावा मुर्गी पालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन, चारा उत्पादन और गौठान के डबरी में मछली पालन की जानकारी ली और विभिागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए गौठान को माॅडल गौठान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण की प्रगति, जिले में मछली बीज उत्पादन और विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।