छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया सम्मानित


अम्बिकापुर 15 नवम्बर 2024/sns/ जिले के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े रहीं। इस दौरान शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के प्रति आभार प्रकट करने और उनके योगदान की सराहना करने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का पुष्प एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अम्बिकापुर (ग्रामीण) आंगनबाड़ी केंद्र बजारपारा से कार्यकर्ता श्रीमती संजीता कुजूर, बतौली के ग्राम कुनकुरी पटेलपारा से श्रीमती सुशीला सिंह, सीतापुर के ग्राम जरहापारा आरा से श्रीमती बुधमनिया, उदयपुर के ग्राम बैगापारा साल्ही से श्रीमती सुखमन बाई, मैनपाट के ग्राम अमगांव से श्रीमती राजमुनी पैंकरा, लुण्ड्रा के ग्राम पडौली नवापारा से कविता यादव, अम्बिकापुर (शहरी) से आंगनबाड़ी केंद्र शिकारी रोड से श्रीमती अनिता तिवारी, लखनपुर के निम्हा खास से श्रीमती निशा और दरिमा के खर्रापारा आंगनबाड़ी केंद्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गौवरी यादव, को सम्मानित किया गया। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका की श्रेणी में अम्बिकापुर (ग्रामीण) के आंगनबाड़ी केंद्र बजारपारा से सहायिका श्रीमती मनिषा, बतौली कसईडीह अ से श्रीमती जियाबाई प्रजापति, सीतापुर रजौटी से श्रीमती सुशीला, उदयपुर के ग्राम बैगापारा साल्ही से श्रीमती धनकी बाई, मैनपाट के नर्मदापुर नावापारा से श्रीमती सलमा एक्का, लुण्ड्रा के बिल्हमा खासपारा-1 से श्रीमती श्यामबाई, अम्बिकापुर (शहरी) के महुआपारा-ब से श्रीमती भोजमती, लखनपुर के खुटिया-2 से श्रीमती कलावती एवं दरिमा के खाला-1 आंगनबाड़ी केंद्र से सहायिका श्रीमती सोनमती को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे, श्री ललन प्रताप सिंह, श्री करता राम गुप्ता, श्री रामलखन पैंकरा एवं वरिष्ठ नागरिक गण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *