छत्तीसगढ़

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन


राजनांदगांव नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम में नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह विकासखण्ड स्तर पर भी सभी स्वास्थ केन्द्रों में नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उच्चरक्तचाप, मधुमेह, मोतियाबिंद जांच, कान-नाक-गला जांच एवं फिजियोथेरेपी सेवाएं का नि:शुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। डॉ. नेतराम नवरतन बताया कि मधुमेह होने पर शरीर के वजन को सामान्य रखें, संतुलित आहार का सेवन करें, नियमित योग व व्यायाम करें, तम्बाकू एवं मदिरा सेवन से बचे।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकर ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कुल 5363 मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच की गई। जिसमें से 113 लोग मधुमेह से ग्रसित एवं 468 लोग उच्चरक्तचाप से ग्रसित थे, जिन्हें दवाई लेने की सलाह दी गई। भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम में कुल 42 वयोवृध्द को शिविर में लाभान्वित किया गया। जिसमें उच्च रक्तचाप से ग्रसित 14 मरीज, मधुमेह के 8 मरीज, आंख से संबंधित 16 मरीजों को आई ड्रॉप दिया गया। कान-नाक-गला में सभी लोगों की जांच की गई, जिसमें 3 को सुनने में समस्या, 2 का वैक्स एवं 02 को इयर ड्रॉप दिया गया। धुम्रपान से संबंधित 2 लोगों को पैच देकर दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *