छत्तीसगढ़

ग्रामीण उत्साह से सराबोर बस्तर ओलंपिकरू पारंपरिक खेलों का अनोखा संगम

सुकमा, नवंबर 2024/sns/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस अनूठी पहल का उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, खेल प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष और 17 से अधिक आयु वर्ग के युव वर्ग सहित ग्रामीण एवं महिलाएं शामिल हो रही है।  इस आयोजन के अंतर्गत कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले के तीनों विकासखंड सुकमा, कोंटा, और छिंदगढ़ के मुख्यालयों में मंगलवार को विकासखण्ड सुकमा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाकुकानार, नीलावरम, मुरतोण्डा, रामपुरम, नागारास, जीरमपाल, विकासखण्ड छिंदगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तोगपाल, मारेंगा, टाहकवाडा, पेरमारास, हमीरगढ़. लेदा, जैमेर, सगुनघाट, कनकापाल, चिड़पाल, पालेम, कवराकोपा, कुमाकोलेंग, चिउरवाडा़ और विकासखण्ड कोंटा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगरगुण्डा, कुन्देड़, सिलगेर, कोण्डासावली, तारलागुड़ा, गुमोड़ी, चिमलीपेन्टा, कामाराम, गोदपल्ली के युव वर्ग सहित ग्रामीण एवं महिलाएं बडे़ उत्साह एवं उमंग से शामिल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *