छत्तीसगढ़

पूरक परीक्षा के परिणाम जारी

सुकमा, 18 अक्टूबर 2024/sns/शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदपुर द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा, सितम्बर 2024 सत्र 2023-24 बी.ए., बी.एसी, बी.कॉम, बी.सी.ए., पार्ट- 01, 02, 03, बी.एसी. होम साइस पार्ट- 01 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम परिक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेवसाईट w.w.w.smkvbastar.ac.in से परीक्षा परिणाम की का अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *