बीजापुर 1अक्टूबर 2024/sns/भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर 2024 का आयोजन 18 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक भारतीय विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों में सम्मिलित किये जाने हेतु दल प्रभारी श्री नरवेद सिंह जिला संगठक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बीजापुर एवं कौंउसलर श्रीमती अनिता यादव प्रभारी कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर तथा श्री रामलाल नाग प्रभारी पोटाकेबिन चिन्नाकोडेपाल को प्रभारी बनाया गया है। उक्त कर्मचारी छात्र-छात्राओं के साथ 17 अक्टूबर 2024 को प्रशिक्षण के लिए रवाना होंगे।