रायपुर, 26 सितंबर 2024/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्या का निराकरण हो रहा है। धरसींवा निवासी श्री कन्हैया लाल निषाद ने गांव में पानी सप्लाई नहीं होने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि नल जल योजना के तहत गांव में नई पानी टंकी का निर्माण करवाया गया है। जो कि पूर्ण भी हो गया है, लेकिन इसके बाद भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। इसको लेकर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। साथ ही बारिश रूकने के बाद पाइप जोडने का अश्वासन दिया। जिसकी जानकारी श्री निषाद को दी गई। जिसके बाद उन्होनें प्रसन्न्ता जाहिर की साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
संबंधित खबरें
महिलाओं को स्वरोजगार और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल, नगपुरा समाधान शिविर में मिला लाभ- विधायक द्वारा प्रदान किए गए जॉब ऑफर लेटर
दुर्ग, 16 मई 2025/ sns/- शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नगपुरा में शुक्रवार को आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में ग्रामीण विकास एवं युवाओं को रोजगार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस शिविर में स्थानीय विधायक श्री ललित चंद्राकर की उपस्थिति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं […]
मुख्यमंत्री ने बागबाहरा वन क्षेत्र में निवासरत कमार परिवारों के बेदखली के मामले की जांच के निर्देश दिए
रायपुर, 04 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित सप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में बागबाहरा वन क्षेत्र के कमार जनजाति परिवारों के आवेदन की सुनवाई की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वर्षाें से बागबाहरा वन क्षेत्र क्रमांक 88 निवासरत कमार परिवारों को वहां से बेदखल किए जाने […]