रायगढ़, 25 सितम्बर 2024/ वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वनपरिक्षेत्र अधिकारी बाकारूमा के सूचनानुसार परिक्षेत्र सहायक बाकारूमा अंर्तगत तेजपुर परिसर के कक्ष क्रमांक 136 आर एफ में 25 सितम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे श्री शिवप्रसाद राठिया उम्र लगभग 21-22 वर्ष पिता श्री मोहन राठिया साकिन सोहनपुर का अचानक सिसरिंगा बौकी मुख्यमार्ग में वन्यप्राणी हाथी के साथ मुठभेड़ हो जाने पर घायल कर दिया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही उप वनमण्डलाधिकारी लैलूंगा, परिक्षेत्र अधिकारी बाकारूमा, परिक्षेत्र सहायक बाकारूमा एवं परिसर रक्षक तेजपुर मौके में पहुंचकर तत्काल घायल व्यक्ति को धरमजयगढ़ शासकीय अस्पताल पहुंचाये। जहां डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति का परीक्षण करने उपरांत मृत होना बताया गया। मौका स्थल पर जंगली हाथी के पैरों के निशान पाया गया, मौका साक्ष्य में जंगली हाथी द्वारा घटना होना पाया गया। प्रकरण में अग्रिम जांच की कार्यवाही जारी है।
घटना के पूर्व मुनादी के माध्यम से ग्राम तेजपुर में ग्रामीणों को हाथी आवागमन की सूचना दी गई थी। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। धरमजयगढ़ वनमंडल का बाकारूमा परिक्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है, उक्त घटना क्षेत्रों में जंगली हाथी की विचरण की सूचना व्हाट्सअप तथा हाथी ट्रेकर दल के माध्यम से मुनादी से गांव को वन कर्मचारियों द्वारा घटना के पूर्व सूचित किया गया था। घटना उपरांत जंगली हाथियों के विचरण की जानकारी आस-पास के ग्रामीणों एवं वन क्षेत्रों में मुनादी एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से कराई जा रही है। ग्रामीणों को पुटु खुखड़ी आदि किसी भी अन्य कार्य हेतु वनों की ओर न जाने हेतु समझाईश एवं सूचना प्रतिदिन दिया जा रहा है तथा समूचे बाकारूमा क्षेत्र के वन अमले को हाई अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है।