मोहला, 8 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 05 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के मोहला वि.ख. ग्राम पंचायत बिरझुटोला के सरपंच सुमारी बाई ने पंचायत के आश्रित ग्राम खमटोला में मुख्य मार्ग से पानी टंकी तक 700 मीटर सीसी रोड स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में गली अत्यधिक कीचड़ हो जाता है। जिससे आवागमन में असुविधा होती है। इसी प्रकार एकलव्य आवासीय विद्यालय मानपुर के अध्यक्ष ने अंबागढ़ चौकी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय मानपुर को नवीन भवन ख्वास फड़की में शिफ्ट किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार वि.ख. मोहला के ग्राम मरकाटोला समस्त ग्राम वासियों ने प्राथमिक शाला मरकाटोला के प्रधानपाठिका को शाला से अन्यत्र जगह भेजकर दूसरे शिक्षक भेजने के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार वि.ख. मानपुर के जागृति स्व सहायता समूह, ग्राम मानपुर द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जिसकी भुगतान राशि आज तक समूह को प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में समूह द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।
