छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री भोसकर के निर्देश पर अभियान स्वरूप पण्डो कृषकों के बन रहे केसीसी,  पीएम किसान सम्मान योजना से भी जुड़े

अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिले के पण्डो परिवारों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने प्रयास लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष संरक्षित जनजाति पण्डो से आने वाले  वनपट्टाधारी कृषकों को शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड के आवरण में लाने के उद्देश्य से बुधवार को विकासखण्ड उदयपुर के ग्राम बेलढाब एवं ग्राम मृगाडांड के पण्डो परिवारों के 31 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में पण्डो परिवारों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने अभियान स्वरूप कार्य किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री पीएस दीवान के मार्गदर्शन में उदयपुर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राधा कृष्णन द्वारा और क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी अमित बंसल के सहयोग से केसीसी बनाकर वितरण किया गया। इस क्रम में प्रतिदिन के लक्ष्य आबंटित कर किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीयन कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 1779 पण्डो परिवारों में से 279 को केसीसी एवं 330 परिवार पीएम किसान सम्मान से लाभान्वित हुए हैं। इस अभियान को गंभीरता से क्रियान्वित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। कृषि विकास अधिकारी उदयपुर के द्वारा अधिक से अधिक पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जुड़कर प्रति वर्ष 6000 रुपये का लाभ व किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि कार्य हेतु  बिना ब्याज के नगद एवम खाद बीज प्राप्त करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *