छत्तीसगढ़

आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अं.चौकी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मोहला, 26 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला के मार्गदर्शन में आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत गतदिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.आर. धुर्वे की अध्यक्षता में विकासखंड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी के तहत सभी ए.एन.एम, आर.एच.ओ, सी.एच.ओ. सुपरवाईजर का क्षमता निर्माण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अं.चौकी में रखा गया। प्रशिक्षण में श्रीमती सविता साहू आकांक्षी ब्लॉक फेलो एवं प्रशिक्षण में सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में डॉ. आर.आर.धुर्वे खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अं.चौकी द्वारा गर्भवती माताओं का पंजीयन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया एवं 3 माह के अंदर पंजीयन करने के बारे में जानकारी दिया गया। हितग्राही को आयरन गोली, इंजेक्शन, टी.बी., बी.पी, शुगर, वजन, हाई रिस्क के बारे में जानकारी दिया गया। डॉ. प्रणय प्रधान चिकित्सा अधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव, जन्म के बाद बच्चों में कम वजन कुपोषण के बारे में जानकारी दिया गया। डॉ. गुलशन नेताम चिकित्सा अधिकारी द्वारा उच्च रक्तचाप की जांच एवं उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया तथा क्षेत्र में जाकर ग्रामीण जनता को सेवा प्रदान करने के बारे में जानकारी दिया गया। डॉ.दीक्षाणी खुटाटे चिकित्सा अधिकारी द्वारा मधुमेह की जांच एवं उपचार के बारे में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन एवं उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। श्री देवसिंग कंवर एस.टी.एस. टीवी के द्वारा शंकाप्रद टी.बी. मरीज का पंजीयन का उपचार के बारे में बताया गया। ग्राम में सरपंच एवं पांच मितानिन एवं ग्रामीण जनता को टी.बी. के बारे में गांव में जाकर लक्षण के बारे में बताने की जानकारी दिया गया। साथ ही मरीज धानात्मक आने पर शिघ्र उपचार करने कहा गया। कार्यक्रम में श्री विनोद यादव बी.पी.एम, श्री जी.एस.रामटेके एन.एम.ए., श्री अजय पल्लीवार सुपरवाईजर एवं समस्त सी.एच.ओ, ए.एन.एम., आर.एच.ओ. उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *