छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का रंग

सुकमा, 17 अगस्त 2024/sns/- स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष में जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों ने मनोरम नृत्य प्रस्तुत की। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले और परेड करने वाले को सम्मानित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान आकार दिव्यांग आवासीय विद्यालय सुकमा, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, तृतीय स्थान पोटाकेबिन बालाटिकरा छिंदगढ़ को मिला। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन सीनियर विंग प्रथम स्थान सीआरपीएफ बटालियन, द्वितीय स्थान महिला पुलिस बल एवं तृतीय स्थान जिला पुलिस बल को मिला। परेड प्रदर्शन जुनियर विंग में प्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, तृतीय स्थान आईएमएसटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा को मिला। साथ ही समारोह में परेड की टुकड़ियों को शील्ड प्रदान किया गया। इसके गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति और देश भक्ति पर शानदार प्रस्तुती दी।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पोटा केबिन स्कूल सुकमा के विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा गीत में, डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुकमा के विद्यार्थियों ने एक ते नाम है सांचा गीत में, स्वामी आत्मानंद उच्चतर हिन्दी माध्यम विद्यालय बालक सुकमा के विद्यार्थियों ने आदिवासी जंगल रखवाला रे, आकार सुकंमा-जलवा तेरा जलवा के विद्यार्थियों ने जलवा गीत में, पोटा केबिन मुरतोण्डा के विद्यार्थियों ने सलामत रहे मेरा इंडिया गीत में, पोटा केबिन सिद्धगढ़ के विद्यार्थियों ने माँ जननी जन्मभूमि गीत में और आई.एम.एस.टी. स्कूल सुकमा के विद्यार्थियों ने आदिवासी गीत में अपनी प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *