बलौदाबाजार, 24 जुलाई 2024/sns/- जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान डीएफओ मयंक अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम,तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे। जनदर्शन में बलौदाबाजार नगर निवासी पंकज सोनी ने फौती उठाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर बलौदाबाजार तहसीलदार को निर्देशित करते हुए समय सीमा में प्रकरण को निराकरण करने कहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत कुकुदा के ग्रामीणों ने सचिव के द्वारा कार्यो में रुचि नही लेने एवं तबादले करने की शिकायत दर्ज हुई जिस पर जनपद सीईओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। साथ ही ग्राम तरेगा के यादव समाज द्वारा गांव के मध्य मैदान में किसी भी तरह निर्माण कार्य नही करने एवं उक्त भूमि को खेल कूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आरक्षित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने कहा गया है। इसी तरह अवरेठी निवासी जनक राम गोड़ ने आन लाईन भुइयां में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिए जिस पर तहसीलदार को तत्काल सुधार के निर्देश दिए है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग,सड़क नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संबंधित खबरें
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर किया गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
कवर्धा, दिसंबर 2022। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में जिले के चारों विकासखंडों में विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी एड्स और रक्तदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। जिसमें रंगोली, पोस्टर, संगोष्ठी प्रतियोगिता कर लोगों में एड्स […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की माताजी की अंतिम यात्रा में हुए शामिल
रायपुर, 15 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के मौदहापारा में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निवास पहुंचकर उनकी माता जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए । उन्होंने माताजी के जनाजे को कांधा भी दिया। मुख्यमंत्री ने श्री अकबर एवं उनके परिवारजनों से मिलकर ढाँढस बंधाया । उन्होंने ईश्वर से […]
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बस्तर ओलम्पिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का किया अनावरण मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलम्पिक की तैयारियों की समीक्षा की बस्तर क्षेत्र के युवाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है आयोजन गृह विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है आयोजन संभाग स्तरीय विजेता होंगे बस्तर के यूथ आइकॉन नक्सल हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों और आत्म समर्पित नक्सलियों के लिए भी खेल स्पर्धाएं होंगी आयोजित
अब तक 1 लाख 65 हजार से अधिक युवा प्रतिभागियों ने कराया अपना पंजीयन रायपुर, नवंबर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का अनावरण किया। उन्होंने बस्तर ओलंपिक के दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। […]