छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के आश्रम एवं छात्रावासों का किया आकस्मिक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 जुलाई 2024/ sns/- कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने मरवाही विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के आश्रमों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शनिवार को देर रात प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास उषाढ, प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास उषाढ, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास  बाराैर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास  बगरार, प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास कटरा, कमला नेहरू आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया और आदिवासी बालक आश्रम बेलझिरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था, भोजन, पढ़ाई लिखाई,  साफ-सफाई, परिसर में प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण आदि का जायजा लिया। कलेक्टर ने छात्रावास के अधीक्षकों तथा बच्चों की दर्ज संख्या एवं छात्रावास में उपस्थिति की जानकारी ली।   

         कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से बात की और उन्हें मिलने वाले भोजन के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा कि छात्रावास में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। कलेक्टर ने बच्चों के साथ उनके बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई-लिखाई की बात की और मन लगाकर पढ़ाई करने उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होनें छात्रावास में बनने वाले भोजन की जांच की। किचन गार्डन का निरीक्षण किया, छात्रावास के कमरों का निरीक्षण किया तथा अधीक्षकों आवश्यक को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री के पी तेंदुलकर एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री डीएस सोनी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *