गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 जुलाई 2024/sns/- जिले में उद्यानिकी फसल उत्पादन कर रहे किसान पुनर्गठित मौसम आधारित फसल टमाटर, बैगन, अमरूद, केला, पपीता, मिर्च एवं अदरक के लिये फसल बीमा योजना खरीफ मौसम 2024 का लाभ ले सकते है। इसके लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। बीमा योजना का लाभ कम तापमान या अधिक तापमान, कम वर्षा या अधिक वर्षा, बीमारी अनुकूल मौसम (कीट एवं व्याधि), ओलावृष्टि एवं चक्रवाती हवाएं, हवा की गति से फसलों को होने वाले क्षति से फसल बीमा का लाभ प्राप्त होगा।
अधिसूचित फसल प्रति हेक्टेयर बीमित राशि एवं प्रीमियम राशि इस तरह है। टमाटर के लिए बीमित राशि 1 लाख 20 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 6 हजार, बैगन के लिए बीमित राशि 77 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 3 हजार 850 रुपए, अमरुद के लिए बीमित राशि 45 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 2 हजार 250, केला के लिए बीमित राशि 1 लाख 85 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 8 हजार 250 रुपए, पपीता के लिए बीमित राशि 1 लाख 87 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 6 हजार 250, मिर्च के लिए बीमित राशि 68 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 4 हजार 500 रुपए और अदरक के लिए बीमित राशि 1 लाख 50 हजार रुपए एवं कृषक अंश राशि 7 हजार 500 रुपए निर्धारित है।