बिलासपुर, 17 जुलाई 2024/sns/- शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर में गणित व रसायन शास्त्र में प्राध्यापक के एक-एक रिक्त पद और समाजशास्त्र व रसायन शास्त्र में सहायक प्राध्यापक के एक-एक रिक्त पदों के विरूद्ध अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र और आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन 24 जुलाई 2024 सायं 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड एवं वेबसाईट www.govtjmpcollegetkp.com में अपलोड किया गया है। जिसका आवलोकन किया जा सकता है।