छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति लौदा का निरीक्षण किया

किसानों से फोन पर बातचीत कर खाद-बीज वितरण की ली जानकारी

मुंगेली 27 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज विकासखंड पथरिया के ग्राम लौदा में सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण एवं वितरण का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने समिति में किसानों की संख्या एवं खाद की दर के बारे में पूछा और संधारित पंजी का बारीकी से अवलोकन किया। इसके साथ ही मौके पर बैजना के किसान श्री योगेश साहू और खैरझिटी के किसान श्री सोमसिंह से फोन पर बातचीत कर खाद यूरिया, डीएपी, पोटाश, सुपर फॉस्फेट, केसीसी ऋण मिलने की जानकारी ली और कम्प्यूटर से मिलान किया। उन्होंने किसानों से खाद-बीज प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 9406275534 पर बताने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि समितियों में खाद-बीज भंडारण और वितरण कार्य में लापरवाही बरतने तथा अमानक खाद एवं बीज वितरण की शिकायत पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसानों को समिति में असुविधा नहीं होनी चाहिए। समय पर उन्हें मांग अनुरूप खाद-बीज उपलब्ध कराएं। बता दें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज का भंडारण किया गया है और किसानों के मांग अनुरूप उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा लगातार इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम पथरिया श्री भरोसा राम ठाकुर, सीसीबी नोडल अधिकारी श्री संतोष सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *