- निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने दिया गया प्रशिक्षण
राजनांदगांव 20 जून 2024।sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकत्र्ताओं को लेखा टीम को सही एवं त्रुटि रहित निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने कहा। उन्होंने बताया कि परिणाम घोषणा होने के 30 दिवस के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किया जाना अनिवार्य है। निर्धारित समय पर व्यय लेखा दाखिल नहीं करने पर अभ्यर्थी को तीन वर्ष के लिए प्रतिबंध करने का प्रावधान है। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव से निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों से कहा है कि वे 4 जुलाई 2024 तक निर्वाचन व्यय का लेखा निर्धारित प्रदाय पंजी, बैंक स्टेटमेंट, वाउचर एवं शपथ पत्र संबंधित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण लेखा टीम प्रभारी के पास जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिंह, निर्वाचन व्यय लेखा दल के अधिकारी, अभिकर्ता श्री सुरेश एच लाल, श्री सुरेश धिंगानी, अभ्यर्थी श्री रमेश राजपूत, श्री लाखन सिंह टंडन, श्री अजय पाली, श्री सुखदेव सिन्हा सहित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।