13 जून 2024/ sns/-कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदाय सहित रोजगार मेला में चयनित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदाय कार्यक्रम के पश्चात नवनिर्वाचित सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन पर आधारित कैलेण्डर और काफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
