छत्तीसगढ़

जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं

मुंगेली, 30 जुलाई 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम कंचनपुर की राधा नेताम ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम अमोरा के ग्रामीणों ने अमोरा-भथरी रोड की मरम्मत कराने, परमहंस वार्ड मुंगेली के लोगों ने सड़क व नाली निर्माण कराने, गेम्बोपारा मुंगेली निवासी शम्भूराम पात्रे ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम गुरूवाइनडबरी के धनसाय ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम नुनियाकछार के मोगरा निषाद ने शौचालय निर्माण कराने, महाराणा प्रताप वार्ड के कुलदीप पाटले ने विद्युत पोल एवं केबल तार को दुरूस्त कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *