chhattishgar

गुरुकुल बालक क्रीडा परिसर में प्रवेश हेतु विकासखंड स्तर पर चयन प्रक्रिया 19 से 21 जून तक

*जिला स्तर पर अंतिम चयन 25 एवं 26 जून को*

             गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 जून 2024/sns/- शासकीय आदिवासी गुरुकुल बालक क्रीडा परिसर पेंड्रारोड में वर्ष 2024-25 में प्रवेश हेतु विकासखंड स्तर पर चयन प्रक्रिया 19 से 21 जून तक किया जाना है। छात्रों का अंतिम चयन जिला स्तर पर 25 एवं 26 जून को क्रीड़ा परिसर गुरूकुल पेंड्रारोड में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इस संबध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जीपीएम जिले सहित बिलासपुर संभाग के सभी जिलों- बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली एवं सक्ती जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को परिपत्र जारी कर दिया है।
            परिपत्र में कहा गया है कि क्रीडा परिसर हेतु हैंडबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, तीरंदाजी एवं फुटबॉल के लिए छात्रों का चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय खेल संस्थान के एनआईएस कोच एवं सहायक कोच के माध्यम से किया जाएगा। छात्रों का चयन 10 विभिन्न परीक्षणों के आधार पर मूल्यांकन के बाद चयन किया जाएगा। इनमें 100 मीटर दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रन, गतिशील शक्ति परीक्षण, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेंड, पुशअप-चिनअप, लेग-रेसिंग, सीट-अप और 400-800 मीटर दौड़ शामिल है। छात्रों की आयु 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में जूनियर (मीनी) वर्ग के लिए बालकों की उम्र 14 वर्ष से कम हो और सीनियर वर्ग के लिए 14 से 18 वर्ष होना चाहिए।  क्रीड़ा परिसर में प्रवेश प्राप्त छात्रों को निःशुल्क खेलकूद प्रशिक्षण के साथ ही निःशुल्क छात्रावास सुविधा, खेलकूद संबंधी उपकरण एवं सामग्री, खेलकूद संबंधी साहित्य-वीडियो, शिष्यवृत्ति, खेलकूद किट्स एवं गणवेश और शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेंड्रारोड में प्रवेश की सुविधा दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *