chhattishgar

कलेक्टर ने निजी स्कूलों के संचालकों, प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों की ली बैठक

स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने करें समुचित प्रयास: कलेक्टर

स्कूल वाइज ड्रॉप आउट रेट का एनालिसिस करने एवं कार्ययोजना बनाने दिए निर्देश

मुंगेली, 28 मई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले में आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के ड्रॉप आउट रोकने के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष एवं मनियारी सभाकक्ष में विकासखंडवार निजी स्कूलों के संचालकों, प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्कूलवार ड्रॉप आउट के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होंने ज्यादा ड्राप आउट वाले स्कूलों का चिन्हांकन करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्कूलवार ड्रॉप आउट का एनालिसिस करने निर्देशित किया तथा पालकों से कॉल के माध्यम से बातचीत कर ड्रॉप आउट के संबंध में जानकारी ली। गांव के गरीब बच्चों को भी अच्छे स्कूलों में पढ़ने का मौका मिले, इसके लिए उन्होंने समुचित पहल करने के लिए नोडल अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने कहा कि निजी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के नाम पर शुल्क लिए जाते हैं, जिससे कई गरीब बच्चे ड्रॉपआउट कर जाते हैं। ऐसी स्थिति को रोकने के लिए समुचित उपाय करने की बात कही। उन्होंने कार्यालय द्वारा जारी प्रपत्रों में बच्चों के पालक का मोबाईल नम्बर एवं निजी विद्यालयों के भुगतान किए गए राशि की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके सहित नोडल अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूल के संचालक एवं प्राचार्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *