मोहला 22 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 राजनांदगाव के अंतर्गत विधानसभा मोहला मानपुर के मतों की गणना 4 जून को शासकीय नवीन श्याम लाल शाह महाविद्यालय में किया जायेगा। मतों की गणना के संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने बताया कि मतों की गणना सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गणना से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतों की गणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा। बताया गया कि राजनीतीक दलों के गणना अभिकर्ता अपने निर्धारित टेबल पर ही बैठकर गणना की प्रक्रिया को देख सकेंगे। वह किसी अन्य टेबल और अन्यत्र स्थान पर भ्रमण नहीं कर सकेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शीता पूर्वक किया जायेगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। गणना कक्ष में कोई भी अभ्यर्थी या गणना अभिकर्ता मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगायें गयें हैं। 17 राउंड में मतों की गणना की जायेगी। प्रशिक्षण प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सारस्वत ने गणना अभिकर्ताओं को विस्तृत प्रशिक्षण देते हुए गणना से संबंधित सभी बारीकियां की जानकारी दी। डाकमत पत्र एवं कंट्रोल यूनिट से गणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कहा गया कि गणना निर्वाचन का यह अंतिम चरण है, सभी से सहभागिता की अपेक्षा की जाती है। गणना के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जायेगा। गणना के दौरान पुरी पारदर्शिता व गोपनीयता बनाया जायेगा। इस दौरान एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी गणना अभिकर्तागण उपस्थित थे।