सुकमा,22 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा क्षेत्र 90 कोन्टा हेतु मतगणना को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अतिरिक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतगणना कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जो मतगणना दिवस 04 जून 2024 को प्रातः 06 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कुम्हाररास सुकमा में सौंपे गये कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरीस एस. के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस सम्बंध में जारी आदेश के मुताबिक निर्वाचन प्रेक्षक की सहायता हेतु गणना सहायक श्री दुष्यंत कौशिक व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोलमपल्ली, मतगणना टेबुलेशन हेतु सहायक नोडल अधिकारी श्री गोली रवि किरण जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जिला सुकमा और इंकोर साफ्टवेयर में मतदान केन्द्रवार प्रविष्टि हेतु काउंटिंग असिस्टेंट श्री द्वारिका प्रसाद ठाकुर संगणक योजना एवं साख्यिकी कार्यालय सुकमा एवं श्री सौरभ वर्मा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा को दायित्व सौंपा गया ळें