chhattishgar

मातृ-मृत्यु के संबंध में हुई समीक्षा बैठक


रायगढ़, 9 मई 2024/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मातृ-मृत्यु की समीक्षा की गई। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, आरएमएनसीएच, सलाहकार डॉ.राजेश मिश्रा, विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, सुपरवायजर, संबंधित क्षेत्र के आर.एचओ  महिला/पुरूष उपस्थित रहें। बैठक में मृत गर्भवती महिलाओं की किन कारणों व किस कमी की वजह से इनकी मृत्यु हुई इनके बारे में गहनता से बिंदुवार समीक्षा किया गया। बैठक में गर्भवती महिलाओं का एनीमिक होना व एनीमिक पाये जाने पर उनका सही ढंग़ से फालोअप लेना जैसे-आयरन व कैल्शियम की दवा का फालोअप करना, सही ढ़ंग़ से प्रत्येक एएनसी जांच पर उनका हिमोग्लोबिन, बी.पी, यूरिन शूगर, यूरिन एल्बुमिन की जांच का सही रिपोर्टिंग करना, सही वजन लेना, जिस महिला का हाई रिस्क हो तो उनका समय-समय पर फालोअप करना, उनके प्रसव से संबंधित पुराने रिकार्ड की समीक्षा करते हुए उनकी जांच पर विशेष ध्यान देने के लिये व प्रशासनिक रूप से सभी खंड चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी में होने तक मितानिन एएनएम, द्वारा गृह भेंट 1, 3, 7, 14, 28 ,42, 90 दिन तक घर में जाकर उनके स्वास्थ्य के बारें में विस्तृत जानकारी लेने हेतु निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास के साथ संयुक्त रूप बैठक संपादित की गई। जिसमें गंभीर कुपोषित बच्चों को शिशु विशेषज्ञ की सहायता से बच्चों का चिंहाकन कर एनआरसी सेंटर में रिफर करने के निर्देश दिया गया इसके लिये कुपोषित बच्चों के माता पिता का काउंसिंलिंग कर इलाज करवाने हेतु व दोनो विभाग मिलकर समन्वय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
स.क्र./53/ राहुल फोटो..2

देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकान के अनुज्ञप्त परिसर में संलग्न अहाता के अनुज्ञप्तिधारियों की चयन कार्यवाही 10 मई को
रायगढ़, 9 मई 2024/ शासन के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकान के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहाता के अनुज्ञप्तिधारियों का 10 मई 2024 को प्रात: 11 बजे से सृजन सभाकक्ष, कलेक्टे्रट रायगढ़ में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में चयन कार्यवाही संपन्न होगी। उक्त कार्यवाही में वे ही आवेदक जो ऑनलाईन अहाता अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन किए हो, पावती धारक हो वे उक्त स्थल पर अवलोकन हेतु उपस्थित हो सकते है।  
स.क्र./54/ राहुल


छाल परिक्षेत्र के औरानारा परिसर में हुये जनहानि की घटना में 25 हजार रुपये की दी गई तात्कालिक सहायता राशि
वन मंडल द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोडऩे हेतु नहीं जाने की दी गई है समझाईश
रायगढ़, 9 मई 2024/ वन परिक्षेत्र अधिकारी छाल के सूचनानुसार परिक्षेत्र सहायक बनहर अंर्तगत औरानारा परिसर मे 8 मई 2024 को प्रात: श्री सुबरन राठिया वल्द बुधुराम राठिया उम्र 79 वर्ष साकिन मलमुड़ी के द्वारा तेन्दूपत्ता गड्डी बांधने हेतु बेल (रस्सी) लेने जंगल स्थानीय नाम मगरदरहा की ओर गया। शाम को घर नहीं आने पर परिवार के लोगों द्वारा खोजबीन किये जाने पर 9 मई 2024 को मगरदरहा स्थल पर मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना श्री चन्द्र कुमार पिता अयोध्या पटेल साकिन भलमुड़ी के द्वारा फोन से सूचना वन विभाग को दी गयी। सूचना प्राप्त होते ही उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ एवं वन परिक्षेत्राधिकारी छाल अपने अधीनस्थ वन अमलों के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और मौका जांच किया गया। मौका स्थल पर जंगली हाथी के पैरों निशान पाया गया, मौका साक्ष्य में जंगली हाथी द्वारा घटना होना पाया गया। शासन के नियमानुसार मृतक के उत्तराधिकारी पत्नि श्रीमति बुन्द्रोबाई राठिया साकिन भलमुड़ी को तत्कालिक सहायता 25 हजार रुपये प्रदान किया गया। घटना के पूर्व मुनादी के माध्यम से ग्राम भलमुड़ी में हाथी आने की पूर्व सूचना दी गई थी। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
           धरमजयगढ़ वनमंडल का छाल परिक्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है, उक्त घटना क्षेत्रों में जंगली हाथी की विचरण की सूचना व्हाट्सअप तथा हाथी ट्रेकर दल के माध्यम से, मुनादी से गांव को वन कर्मचारियों द्वारा घटना के पूर्व सूचित किया गया था। घटना उपरांत जंगली हाथियों के विचरण की जानकारी आस-पास के ग्रामीणों एवं वन क्षेत्रों में मुनादी एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से कराई जा रही है, प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों तथा फड़मुशीयों के माध्यम से ग्रामीणों हाथी प्रभावित क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता तोडऩे हेतु नहीं जाने की समझाईश एवं सूचना प्रतिदिन दिया जा रहा है तथा समूचे छाल क्षेत्र के वन अमले को हाई अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *