अम्बिकापुर 16 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में तृतीय चरण निर्वाचन संपन्न किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के पालन हेतु दिनांक 06 मई 2024 को प्रातः 08.00 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, अंबिकापुर में इस जिले हेतु चिन्हांकित स्थल एवं कक्षों से मतदान दलों की रवानगी हेतु सामग्री वितरण एवं दिनांक 7 मई 2024 को मतदान पश्चात मतदान दलों की वापसी का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार दिनांक-04 जून, 2024 मतगणना कक्ष में मतगणना का कार्य किया जाना है।
जिले में 01- सरगुजा (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज, अंबिकापुर में मतदान दलों की रवानगी, वापसी एवं मतगणना कार्य से संबंधित कार्य संपन्न होंगे। उक्त सभी कार्यों हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ किए जाने के लिए श्री नूतन कुमार कवंर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सरगुजा (मोबाईल नम्बर-7974926756) को नोडल अधिकारी एवं श्री प्रकाश सिंह राजपूत, आयुक्त, नगर पालिका निगम, अंबिकापुर (मोबाईल नम्बर-9926462935) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।