छत्तीसगढ़

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर बेहतर व्यवस्थाओं को सराहा

शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता पर्ची वितरण सहित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने दिए निर्देश
जगदलपुर, अप्रैल 2024/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने शनिवार को बस्तर जिले के प्रवास पर जगदलपुर शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया तथा मतदान केंद्रों की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन के प्रयासों को सराहा। इस दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर मतदाता पर्ची वितरित करने सहित मतदाताओं को अवश्य मतदान करने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शहर के चैक-चैराहे पर मतदाता सेल्फी बूथ बनाने कहा,ताकि मतदाता मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट एवं तीरथगढ़ जलप्रपात के समीप सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं को मतदान में सहभागी बनने के लिए अभिप्रेरित किये जाने कहा।
     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने जगदलपुर शहर के भगतसिंह हायर सेकंडरी स्कूल पथरागुड़ा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 74,75,146 एवं 148 सहित हाईस्कूल केवरामुण्डा में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 76 एवं 78,स्वामी आत्मानन्द स्कूल संजय मार्केट के मतदान केन्द्र क्रमांक 112 और दन्तेश्वरी कन्या महाविद्यालय शांति नगर में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 129 में गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान की स्थिति मतदाताओं की संख्या,नये मतदाताओं के जोड़े गए नाम, ईपिक कार्ड प्रदाय,मतदाता पर्ची वितरण इत्यादि की जानकारी ली और विगत विधानसभा निर्वाचन से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने कहा। उन्होंने इस दिशा में नगर निगम के सम्पति कर,जल कर इत्यादि रसीद पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील का उल्लेख कर उन्हें प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने उक्त मतदान केन्द्रों में छाया,पेयजल,शौचालय,रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं को देखा तथा गर्मी के मद्देनजर मतदाताओं के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क दिव्यांग रथ भी संचालित करने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की दिशा में उनकी मांग पर घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन सुविधा सुलभ कराया जाए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्री प्रकाश सर्वे,नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा,एसडीएम जगदलपुर श्री भरत कौशिक तथा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *