29 मार्च एवं 02 अप्रैल को आयोजित होगी प्रशिक्षण
बीजापुर, मार्च 2024- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 29 एवं 30 मार्च 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4 बजे तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) बीजापुर में आयोजित था। उक्त तिथि को आंशिक संशोधित कर 29 मार्च एवं 02 अप्रैल 2024 को प्रशिक्षण का आयोजित किया जाएगा।
जिले में शतप्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत खेल-कूद, रंगोली, स्लोगन व निबंध लेखन सहित होगा विविध कार्यक्रम का आयोजन
जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक सम्पन्न बीजापुर, मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वीप कमेटी बैठक आहूत की गई। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभागवार गतिविधि आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान करने, मतदाताओं को प्रत्येक मत का महत्व बताने हेतु मतदाता जागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है।
डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके एवं उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा को विभागवार गतिविधि हेतु तिथि निर्धारित करने निर्देशित किया गया।
बैठक में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता एवं श्रमदान, महिला मतदाता के प्रोत्साहन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो, चारों ब्लाक में महिला एवं पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्सा कशी, आनलाइन क्विज, स्कूल के बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार महिला बाल विकास को आंगनबाड़ी स्तर से ब्लाक जिला स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया। दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करने निर्देशित किया गया। जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार कर वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।
निर्वाचन के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी अनुभाग के एसडीएम रहे बैठक में उपस्थित
बीजापुर, मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने जिले में व्यापक रूप से लॉजिस्टीक, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ली। इस दौरान कलेक्टर ने सभी मतदान दलों को सकुशल मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने, उनकी वापसी, ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा सहित सम्पूर्ण निर्वाचन के दौरान व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। बैठक में श्री विक्रम सिंह कमाण्डेंट 108 बटालियन, श्री किशोर कुमार कमाण्डेंट 170 बटालियन, श्री विनोद कुमार मोहिरिल कमाण्डेंट 122 बटालियन, श्री राजीव कुमार कमाण्डेंट 153 बटालियन, श्री हरिओम सागर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री कुलदीप सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, श्री मनोज कुमार त्रिपाठी द्वितीय कमान अधिकारी, श्री संजय कुमार सिंह उप सेनानी, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे।
जिले के निर्माण एजेंसियों का कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
बीजापुर, मार्च 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के समस्त कार्य एजेंसी, लोकनिर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी का संयुक्त बैठक लेकर संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे निर्माण कार्य का आम जनता के लिए सदुपयोग हो सके। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित विभिन्न निर्माण एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।



