– ग्राम सुरगी से वर्चुवल माध्यम से जुड़ी स्वसहायता समूह की महिलाएं
राजनांदगांव 07 मार्च 2024।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत पश्चिम बंगाल राज्य से स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ वर्चुवल संवाद किया। जिले के जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्रामीण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सुरगी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री लीलाधर साहू, श्री रोहित चंद्राकर, देव कुमारी साहू, जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड़, सरपंच सुरगी श्री आंनद साहू अन्य जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल विश्वकर्मा, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री देवेंद्र कौशिक, सीईओ जनपद पंचायत तनुजा मांझी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री विजय साहू, विकासखंड परियोजना प्रबंधक श्री सुशील श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे
