सुकमा, 06 मार्च 2024/ मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा में आईआईपीआर -टीएसपी (एसटीसी) योजना के अंतर्गत दलहन उत्पादन की उन्नत तकनीकी एवं सुरक्षित भंडारण विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के साथ-साथ कृषक मित्रों को बीज़ के उचित भंडारण हेतु टीन से बने बिन का वितरण किया गया।कार्यक्रम डॉ एन. के. चौबे, प्रोफेसर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मुख्य आथित्व एवं डॉ जी. पी. आयाम, सहायक प्राध्यापक कार्यालय निदेशक विस्तार सेवाएँ , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिले के लगभग चालीस कृषकों के साथ साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, एच. एस. तोमर, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री आर. पी. कश्यप, डॉ. परमानंद तथा मनोज कुमार बघेल एवं ज्योतिष कुमार पोटला सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषकों को कृषि युग पंचांग वितरित किया गया।
