अम्बिकापुर 01 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में स्वीप सरगुजा की टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेंट जेवियर्स बीएड कॉलेज अंबिकापुर के छात्र शिक्षकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
शहरी मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य के साथ जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के साथ फ्लैश मोब का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ सुशील, सहायक प्राध्यापक सिस्टर ललिता, नोडल प्राध्यापक श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, जिले के स्वीप टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित जन समुदाय एवं छात्र शिक्षकों को स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम में श्री रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, सतनारायण भगत, अशोक सिंह, इंदु, मनोज कुमार शिव का सक्रिय सहयोग रहा।




