छत्तीसगढ़

आगामी दिनों में होने वाले वृहत कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ और चित्रकोट महोत्सव के लिए अधिकारियों को दिए दायित्व
जगदलपुर, फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का 24 फरवरी को जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रम के आयोजन और चित्रकोट महोत्सव के आयोजन के तैयारियों हेतु जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ में मान.प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ते हुए विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी कर सकते हैं इसलिए बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यक्रम स्थल में पेयजल, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। तीनों कार्यक्रम स्थलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सम्पूर्ण व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने कहा गया।
बैठक में 06-07 मार्च को आयोजित की जा रही चित्रकोट महोत्सव की तैयारियों हेतु चर्चा किया गया। इसमें व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, जलप्रपात क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विभागीय स्टाल में केंद्रीय प्रवर्तित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शिनीय लगाने के निर्देश विभागों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम श्री हरेश मंडावी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

     ज्ञात हो कि विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी को संभागीय कार्यक्रम (जगदलपुर विधानसभा) पीजी कालेज परिसर धरमपुरा जगदलपुर में,चित्रकोट विधानसभा में आत्मानंद स्कूल परिसर उसरीबेड़ा (लोहंडीगुड़ा ब्लॉक मुख्यालय) और बस्तर विधानसभा बकावंड हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने उक्त स्थलों का निरीक्षण भी किया और संबंधितों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *