छत्तीसगढ़

सुदूर क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़ने मैदानी अमला सक्रिय

स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओ की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कवायद
बीजापुर, फरवरी 2024- भोपालपटनम ब्लॉक के संवेदनशील दूरस्थ एवं पहुंचविहीन सेक्टर संड्रा के उप स्वास्थ्य केन्द्र केरपे के आश्रित ग्राम गोंडुनुगुर, टूडेपल्ली एवं केरपे के ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने सहित आयुष्मान कार्ड संबंधी अन्य प्रकरणों का निराकरण करने के लिए सेक्टर संड्रा की 4 सदस्दीय टीम  जिसमें आरएचओ पुरुष श्री बृजेश कोरम, महिला नागू बाई वासम, फील्ड कोआडिनेटर श्री महेश भगत एवं सुपरवाईजर सरिता चिड़ेम द्वारा 17 फरवरी को इन सुदूर गांव में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुगमतापूर्वक पहुंचानेे ग्रामीणों से चर्चा की गई। ज्ञात हो कि इन सुदूर गांवों में मोबाईल कनेक्टीविटी नहीं होने के कारण गांव में आयुष्मान कार्ड बना पाना मुश्किल है स्वास्थ्य टीम द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों को गांव से दूर पहाड़ी पर बुलाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमें 26 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। 15 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड का ईकेवाईसी किया गया। वही 05 हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना था उनका नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। टीम द्वारा दो पहाड़ी को पार करते हुए करकावाड़ा स्कूल जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। वहीं मॉप अप दिवस के दौरान छूटे हुए 20 बच्चों को कृमि की दवाई एलबेंडाजोल भी खिलाया गया। टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड के तहत् 5 लाख तक की निःशुल्क ईलाज एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर एवं टीम का इतने संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचने पर ग्रामीणों ने तन्मयतापूर्वक अपनी खुशी व्यक्त की। टीम द्वारा बताया गया कि केरपे सेक्टर के यह गांव इतना सुदूर है कि भोपालपटनम से बीजापुर, कुटरु, करकेली होते हुए 150 किलोमीटर का सफर बाईक से तय करना पड़ा जिसमें नदी-नाले दुर्गम पहाड़ी वाले रास्तों को तय कर तीन किलोमीटर तक दुर्गम सड़क और पहाड़ को पैदल चलकर जाना पड़ा किन्तु ग्रामीणों के सहयोग और शासन की योजनाओं से जुड़ने की ललक देखकर सभी थकान मिट गए और यहां का कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर आत्मीक रुप से बहुत संतुष्टि मिली।

न्यौता भोजन योजना को शीघ्रतापूर्वक अमल में लाए-कलेक्टर

’’न्यौता भोजन‘‘ समुदाय के बीच अपेनपन की भावना को विकसित करने में मदद करेगा

गृह प्रवेश के अवसर पर कलेक्टर ने अपने निवास में बच्चों को कराया सामूहिक भोज
बीजापुर, फरवरी 2024- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के न्यौता भोजन के दिशा-निर्देश जारी करने के उपरांत कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी सहित समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए न्यौता भोजन योजना को जिले में जल्द अमल में लाने को कहा। न्यौता भोजन योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एक केन्द्र प्रवर्तित योजना है जिसके अन्तर्गत शालेय अवधि में बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना न केवल केन्द्र की अपितु राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजनाअें में से एक है। न्यौता भोजन समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने मदद करेगा।
यह शाला और स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक होगा। सभी समुदाय वर्ग के बच्चों ने समानता की भावना पैदा करने में मदद करेगा। यह योजना सामुदायिक सहभागिता से क्रियान्वित होगा जिसके लिए संभावित दानदाताओं की पहचान कर न्यौता भोजन के बारे मे उन्हें विस्तृत जानकारी देकर दानदाताओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए। बीजापुर जिले के सुदूर क्षेत्रों में पुनः संचालित शालाओं के बच्चों को कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने गृह प्रवेश के दौरान अपने निवास पर सामूहिक भोज कराया। बच्चो ने कलेक्टर के साथ भोजन कर उत्साहित नजर आए।

जिला पंचायत के सभाकक्ष में बीजादूतीर स्वयं सेवकों का एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला संपन्न


बीजापुर, फरवरी 2024/बीजादूतीर स्वयंसेवकों का एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ जिसमें जिले के सभी ब्लॉको के 55 स्वंयसेवक उपस्थित थे। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री लुपेन्द्र महिनाग द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी पात्र महिलाओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित करने आवेदन करने में उनका सहयोग करने सहित दस्तावेजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने की बात कही गई। जिला परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी ने शासन की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बीजादूतीर स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक द्वारा सखी वनस्टाप सेंटर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला समन्वयक श्री अशोक पाण्डेय द्वारा स्वयं सेवकों को व्यवहार परिवर्तन, मानसिक स्वास्थ्य एवं सहायता हेतु आईवीआर नंबर की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक लेखिका साहू ने स्वयं सेवा के महत्व टीकाकरण, एनीमिया माहवारी स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सॉफ्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए जूनियर टीम रवाना  बीजापुर, फरवरी 2024/बिहार के पटना में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जो की 21 फरवरी से 25 फरवरी तक संपन्न होगी जिसमें प्रदेश के टीम 20 तारीख की सुबह रायपुर के रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी प्रदेश की टीम में बीजापुर जिले से बालिका वर्ग में रेणुका तेलाम चंद्रकला तेलम और विमल तेलम वहीं बालक वर्ग में राकेश कडती और सुशील कुडियम शामिल है वही प्रदेश की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है जिसमें रेणुका और विमला चीन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किए थे राकेश और सुशील जापान में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किए थे सभी खिलाड़ी अभी हाल ही में हुए स्कूल नेशनल गेम्स में भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर चुके हैं वही बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सॉफ्टबॉल खेल में अब तक 9 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिला के कलेक्टर श्री अनुराग पांडे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार जी ने टीम एवं खिलाडियों का उत्साह वर्धन एवं उज्वल भविष्य की कामना कि साथ में श्रम निरीक्षक और सॉफ्टबॉल के इंटरनेशनल कोच श्री सोपान कर्णेवार एवं सहायक कोच कृष्णा डोडी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *