संवेदनशील पहल, बालक आश्रम भोपालपट्टनम के दिव्यांग छात्र को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु हॉस्पिटल ले जाने के दिए निर्देश
बीजापुर, फरवरी 2024- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार गुरुवार को भोपालपटनम के दौरे पर रहे। इस दौरान महतारी वंदन योजना सहित पीएम आवास एवं विभाग की अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल कर सुधार हेतु निर्देश दिए।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मद्देड में पंचायत के केश बुक का परीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए साथ ही महतारी वंदन योजना पर चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर जल्द पूर्ण करने निर्देशित किए।
इस दौरान श्री नंदनवार का संवेदनशील सोच भी देखने को मिली बालक आश्रम भोपालपटनम में दिव्यांग छात्र रितिक कुमार को तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण और स्वास्थ्य लाभ के लिए हास्पिटल ले जाने के निर्देश देने के साथ कक्षा प्रथम से तीसरी तक स्थानीय बोलचाल की भाषा-बोली जैसे तेलगु, गोंडी, हल्बी में बच्चों को पढ़ाने शिक्षकों को निर्देशित किया। गुरुवार को जन्मदिवस भी होने के कारण श्री नंदनवार ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।
संवेदनशील क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ की पहुंच
बीजापुर, फरवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेक तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास गवेल के मार्गदर्शन में 07 फ़रवरी दिन बुधवार को विकासखंड स्तरीय चिकित्सा दल द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनकेली के अंतर्गत सुदूर पंहुच विहीन ग्राम कोकरा में स्वास्थ्य जाँच उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोकरा-इसूलनार क्षेत्र के कुल 186 ग्रामीण मरीजों और हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया । शिविर में 06 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन और 37 NCD स्क्रीनिंग किया गया जिसमें रक्तचाप के 2 और मधुमेह के 1 मरीज उपचारित किए गए, 40 सिकलसेल जाँच में 01 पॉजीटिव और 88 मलेरिया जाँच में 07 PF मलेरिया और 01 Mix मलेरिया के मरीजों आवश्यक दवाई के साथ चिकित्सकीय सलाह दी गई। साथ ही सर्दी-खांसी के 32, खुजली के 21, उल्टीदस्त के 06, कान दर्द 07, नेत्र रोग 08 और अन्य 58 मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया किया गया। शिविर में विशेष तौर पर NCD स्क्रीनिंग और कैंसर रोग जनजागरण कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों को कैंसर रोग के कारण लक्षण जाँच और उपचार की जानकारी दी गई साथ ही जिला अस्पताल बीजापुर में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। विकासखंड बीजापुर और पंचायत मनकेली अंतर्गत ग्राम कोकरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ब्लॉक नोडल अधिकारी NCD नीलकण्ठ जोशी (RMA) और बीपीएम श्री दीपक देवांगन के साथ आरएचओ रोशन बेक, कैलाश मांझी, दीपक साहनी, स्मृति ठाकुर, सुनील तलांडी, बीसी मितानिन कार्यक्रम रोशनी और सुनीता ने शिविर में सहयोग किया ।
जिला पंचायत सीईओ ने आश्रम के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन बीजापुर, फरवरी 2024- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार जनपद पंचायत भोपालपटनम के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपना जन्मदिन आश्रम के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। नन्हे बच्चों ने इस अवसर पर उन्हें आत्मीयता पूर्वक ताली बजाकर बधाई दी।