सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में 3 फरवरी, सभी तहसील स्तर पर 10 फरवरी को एवं 17 फरवरी को जिला मुख्यालय में होगा शिविर आयोजित
रायगढ़, फरवरी 2024/ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश के सभी राजस्व निरीक्षक मण्डल, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाना है। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में 3 फरवरी शनिवार को, 10 फरवरी को तहसील तथा 17 फरवरी को जिला मुख्यालय में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। आम जनता से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की जाती है।