छत्तीसगढ़

4 फरवरी को होगी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा

जगदलपुर, 01 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 4 फरवरी 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे से 12.15 बजे तक परीक्षा केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत केन्द्र क्रमांक 1701 परीक्षा केन्द्र शासकीय काकतीय पीजी काॅलेज धरमपुरा नम्बर 02 में 500 परीक्षार्थी, केन्द्र क्रमांक 1702 परीक्षा केन्द्र शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 में 400 परीक्षार्थी, केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में 500 परीक्षार्थी, केन्द्र क्रमांक 1704 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर में 400 परीक्षार्थी तथा केन्द्र क्रमांक 1705 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नम्बर 02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड़ जगदलपुर में 442 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *