छत्तीसगढ़

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक

  • बड़े पैमाने पर जलक्षेत्र के लिए बनायें कार्ययोजना – विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी
  • निस्तार एवं पेयजल की समस्या ना हो, इसे ध्यान में रखकर तैयारी करें – विधायक श्री दलेश्वर साहू मोहला, जनवरी 2024 । जिला जल समिति की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। मोहला मानपुर के विधायक श्री इंद्र शाह मंडावी, विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू की बैठक में उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के अंतर्गत स्थित जलाशयो में जलभराव की स्थति एवं खरीफ व रबी फसल की सिंचाई के साथ-साथ जिले के अंतर्गत निस्तार एवं पेयजल की आवश्यकता पर चर्चा की गई। बैठक में मोहला मानपुर के विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि जिले में जल संसाधन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्ययोजना बनायें। उन्होंने कहा कि मोगरा जलाशय से छोड़े जाने वाले वर्षा जल के संग्रहण के लिए कोई कार्ययोजना निर्धारित करें। जिससे मोंगरा से छोड़े गये पानी का संग्रहण किया जाकर आवश्यकता अनुसार उपयोग में लाया जा सके। डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू ने कहा कि सिंचाई के साथ ही निस्तारी एवं पेयजल कि आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाये। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त एनीकट का मरम्मत प्रथमिकता से कराये। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बताया कि आगामी गर्मी सीजन को ध्यान में रखते हुए निस्तारी व पेयजल के जल आरक्षित रखा जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के जलाशयो में जल भराव के अनुसार सिंचाई एवं अन्य आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति किये जाने कि जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आफताब आलम ने बताया कि जिले में 01 मध्यम योजना, 45 लघु योजना, 2 व्यपवर्तन योजना, 25 एनीकट स्थित है। उन्होंने इन योजनाओं के अंतर्गत जलभराव व इसके माध्यम से जिले एवं अन्य जिले राजनांदगाव व खैरागढ़ जिले के अंतर्गत जल उपयोगियता की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौतेे, नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।</code></pre></li>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *