– क्लास 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री से जाना परीक्षा उत्सव के बारे में
मोहला, जनवरी 2024। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण का सीधा प्रसारण विकासखंड मोहला के सभी पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया गया। इस कड़ी में विकासखंड स्तरीय आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में किया गया। जिसमें हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में पालक, जनप्रतिनिधि तथा शिक्षक गण उत्साहपूर्वक भाग लिए। इस सीधा प्रसारण में बच्चों ने परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री जी के विचार को सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने देश के बच्चों को सीख दी कि परीक्षा को उत्सव की तरह मनाना चाहिए। तनावपूर्ण माहौल को खत्म कर परीक्षा को उत्साहपूर्वक सामना करना चाहिए। उन्होंने पालकों तथा शिक्षकों को भी परीक्षा के दौरान बच्चों का उचित देखभाल कर तनाव मुक्त वातावरण बनाए रखना की सलाह दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती नम्रता सिंह जिला महामंत्री, श्री खोरबाहरा यादव जिला उपाध्यक्ष, श्री रमेश हिड़ामे उपसरपंच, डीईओ श्री कमल कपूर बंजारे, बीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसी श्री खोमलाल वर्मा, सीएसी श्री नूतन साहू, अधीक्षक श्रीमती धनेश्वरी कोडापे, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ओमबती राठौर, प्रधान पाठक श्री भुवन दास मानिकपुरी, श्री आशुतोष सिंह, श्री मनीष उर्वशा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के तनाव से बच्चों को बाहर रखने व परीक्षा के डर को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष देश के विद्यार्थियों से चर्चा करते है।