छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा सेपीड़ितो के 4 वारिसों को 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर 10 जनवरी 2024- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए कुल 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत पानी में डूबने से मृत्य के 4 प्रकरण में मृतक कुम्मा लेकामी के निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती पोलो लेकामी, मृतक यालम रामा के निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री मुन्ना यालम, मृतिका दुब्बा रटनक्का के निकटतम वारिस उनके पति श्री साम्बैया एवं मृतिका सरिता पोयाम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री बोटी राम पोयाम निवास ग्राम जांगला तहसील भैरमगढ़ जिला बीजापुर को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।

कलेक्टर ने ली जिले के ट्रांसपोर्टर, टैक्सी, बस यूनियन एवं वाहन चालकों की बैठक

शासन पर अपना भरोसा बनाएं रखें जिले में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील

सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी माध्यम से फैला रहे भ्रामक जानकारी से सर्तक रहे

बीजापुर 10 जनवरी 2024- जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जिले के समस्त बस संचालक, टैक्सी, बस यूनियन, ट्रांसपोर्टर एवं वाहन चालकों की बैठक लेते हुऐ हिट एंड रन मामलों के लिए लाए गए कानून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुऐ सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार के अन्य साधनों के माध्यम से फैलायी जा रही भ्रामक जानकारी के बारे में स्पष्ट करते हुऐ कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि नए कानून को लागू करने से पहले ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन एवं हितग्राहियों से चर्चा करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक जानकारियों से सतर्क रहने को कहा।

कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि शासन पर विश्वास रखें कभी भी यूनियन की मांग पर हड़ताल की स्थिति निर्मित होने पर जिले में शांति और सौहार्द्रपूर्ण व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अप्रिय स्थिति में प्रशासन अपनी भूमिका निभाएगी साथ ही कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सभी प्रतिनिधियों से आत्मीयतापूर्वक भेंट करते हुऐ परिचय प्राप्त किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गर्वना, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, डीएसपी श्री विनीत साहू, जिला परिवहन अधिकारी श्री किशन मोहर, तहसीलदार बीजापुर श्री डीआर ध्रुव सहित ट्रांसपोर्टर टैक्सी, बस यूनियन के सदस्य एवं वाहन चालक उपस्थित थे।

ब्लॉक स्तरीय अंगना मा शिक्षा प्रशिक्षण भैरमगढ़ मे सम्पन्न बीजापुर 10 जनवरी 2024- ब्लॉक स्तरीय “अंगनामा शिक्षा प्रशिक्षण” के तहत पोटा केबिन पुसनार (भैरमगढ़) मे 08 जनवरी 2024 को 33 संकुल शैक्षिक समन्वयक व 33 नोडल शिक्षिकाओं को श्रीमती उमेश्वरी साहू

(DRG) एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से कमलाकांत महतो (जिला समन्वयक बीजापुर) के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना से हुआ । कार्यक्रम के उद्बोधन में  बीआरसी श्री ओयाम ने कि कहा कि  यह कार्यक्रम विशेष रूप से माता उन्मुखीकरण पर बल देता है। यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम ब्लॉक के प्रत्येक स्कूलों में अध्यनरत प्रत्येक बच्चों की माताओ तक इसके उद्देश्य को पहुंचायेंगे । तत्पश्चात सहायक विण्खं  शिक्षाधिकारी श्री शोरी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माताएं प्रथम गुरु होती है तथा बच्चे अधिकतर समय अपनी माताओं के साथ ही रहते है। इसलिए वे घरेलू कार्य के साथ-साथ सीमित संसाधनों में भी खेल-खेल मे बच्चों के सर्वांगीण विकास मे अहम भूमिका निभा सकती है। अतः सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण के उद्देश्यों को गंभीरतापूर्वक अन्तिम व्यक्ति तक पहुचायें।

माताओ के सहभागिता के पहलूप्रशिक्षक श्रीमती उमेश्वरी साहू ने बताया कि किस प्रकार “थामस अल्वा एडिसन” जो की बचपन में एक मानसिक बीमार बच्चा था जिसे स्कूल से निकालने के बाद उनकी मा ने घर पर ही शिक्षा देकर महान वैज्ञानिक बनाया था । शिक्षा के क्षेत्र में माता की जागरूकता को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है जिससे वे घरेलु कार्य के साथ साथ खेल खेल व मनोरंजक वातावरण में बच्चों को सीखा सके।प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के महत्व को गंभीरता से लिया तथा सभी ने गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रत्येक माह की अलग-अलग भाषाएं एवं गणितीय गतिविधियों मैं सभी प्रतिभागियों ने स्वयं बच्चा बनकर भाग लिया जिससे प्रशिक्षण में रोचकता आ गई।

बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने  नवपदस्थ कलेक्टर का किया स्वागत

बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को  कलेक्टर के समक्ष साझा किया गया
बीजापुर 10 जनवरी 2024- जिला प्रशासन बीजापुर एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान मे  जिले में चल रहे कार्यक्रम 

बीजादूतीर स्वयंसेवकोंद्वारा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर  श्री अनुराग पांडेय  को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । साथ ही  बीजादूतीर कार्यक्रम के विभिन्न विषयों के माध्यम से समुदाय में बाल विकास, सुरक्षित मातृत्व, स्वस्थ किशोरावस्था, पोषण में विविधता एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ विभागीय योजनाओं को लोगों तक प्रचार-प्रसार के विषय में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों से कलेक्टर को अवगत कराया गया, स्वयं सेवकों द्वारा अपने क्षेत्र मे किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया गया तथा अपने अनुभव साझा किया गया कलेक्टर महोदय द्वारा स्वयंसेवकों का प्रोत्साहन कर कार्यक्रम में पूर्णतः सहयोग करने का आश्वासन दिया गया, साथ ही स्वयं सेवकों के साथ मासिक बैठक ष्कॉफी विद कलेक्टर सर” किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई एवं सभी स्वयंसेवकों से मिलकर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर विकास सुनिश्चित करने के लिए सहमति दी गई। कलेक्टर महोदय द्वारा सभी स्वयंसेवकों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में समाज के विकास में किए जाने वाले सभी कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

बाल सुरक्षा व हेल्पलाईन की दी जा रही है जानकारी
बीजापुर 10 जनवरी 2024- महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बालश्रम, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति सड़क जैसी परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले बच्चो का चिन्हांकन कर शिक्षा एवं समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीजापुर जिले के सभी विकासखण्डो के स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकेन्ड्री स्कूल, पोटाकेबिन, आश्रमों एवं नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर मिशन वात्सल्य, पॉक्सो एक्ट 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बालश्रम अधिनियम, दत्तक ग्रहण विनिमय, बाल संरक्षण तंत्र के महत्वपूर्ण घटकों एवं विशेष देखरेख बच्चो के आवश्यक संबंधी बच्चो के जानकारी दिया जा रहा है स्कूलों में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील किया जा रहा है इस प्रकार से संकटग्रस्त वाले बच्चों एवं बच्चों के साथ होने वाले अत्याचार, शोषण, की जानकारी मिलने पर तत्काल टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना देवे साथ ही महिला बाल विकास के जिला बाल संरक्षण इकाई में सूचना दिया जा सकता है। इसी के साथ नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया कि नशा शारिरीक समस्याओं साथ ही आर्थिक सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है।

बीजापुर के सुदूर पंचायत केशकुतुल, बामनपुर और लिंगागिरी में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
बीजापुर 10 जनवरी 2024- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं उन योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहंुंच सुनिश्चित करने जिले के सुदूर अंचल में 10 जनवरी को ग्राम पंचायत केशकुतुल बामनपुर और लिंगागिरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का मोबाईल वैन पहंुचा जहां ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश तन्मयतापूर्वक सुना।
इस मौके पर संकल्प शिविरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुऐ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं के प्रचार हेतु एलईडी वैन कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले के सुदूर पंचायत केशकुतुल, बामनपुर, लिंगागिरी पहुंची। ग्राम पंचायतों में पहुंचे शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इन संकल्प शिविरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राजस्व, खाद्य, कृषि, स्वास्थ्य, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
      इस मौके पर संकल्प शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनसाधारण को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु स्टॉल भी लगाया गया। जिसमें कृषि के साथ ही पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड प्रदाय, प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाया गया। वहीं इन योजनाओं से चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संबंध में किसानों को जानकारी देने के साथ ही फसल लेने के पहले मृदा परीक्षण कराने की सलाह दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी को उपस्थित ग्रामीणों के साथ साझा की। इस दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विकसितभारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ड्रोन के माध्यम से फसलों में उर्वरक एवं कीटनाशक के छिड़काव का प्रदर्शन
बीजापुर 10 जनवरी 2024- जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड भोपालपटनम के मद्देड़ में ड्रोन के माध्यम से फसलों में उर्वरक एवं कीटनाशक औषधियों के छिड़काव प्रदर्शन किया गया। मद्देड़ के कृषक श्री चित्तापुरी पुरूषोत्तम के खेत में मिर्च की फसल पर छिड़काव कर किसानों को ड्रोन से उपयोग के लाभ से अवगत कराया गया। प्रदर्शन स्थल पर मद्देड़ के कृषकों के साथ-साथ ग्राम अंगमपल्ली के भी लगभग 50 से 60 कृषक उपस्थित हुए। प्रदर्शन उपरांत कृषकों से चर्चा की गई। जिसमें किसानों ने इस तकनीकी को लेकर रूचि व्यक्त की है।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री प्रताप सिंह कुसर्रे, केव्हीके वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अरूण सकनी, उद्यान विभाग से श्री राव, ड्रोन प्रभारी श्री मरकेला श्रीनिवास, अनुविभागीय कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *