बीजापुर, दिसम्बर 2023- बीजापुर जिला जिसका अधिकांश क्षेत्र वन एवं पहाड़ो से घिरा है जहां जगह-जगह नदी- नाले उबड़-खाबड़ रास्ते को पार करते हुए स्वास्थ्य अमला ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही जिले के उसूर ब्लाक के बड़े सुकनपल्ली क्षेत्र ऐसे ही दुर्गम पहाड़ों नदी-नालों और दुर्गम रास्तों के बीच बसा हुआ गांव है। फील्ड कोआडीनेटर (सेक्टर बासागुड़ा) कुमारी निर्मला मोड़ियम ने बताया कि बड़े सुकनपल्ली में गुरूवार को स्वास्थ्य जांच की टीम इस दुर्गम गांव में पहुंचकर ग्रामीणों, गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं नियमित टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। इस दौरान नए गर्भवती माताओं का पंजीयन भी किया गया। वहीं संस्थागत प्रसव के लाभ तथा शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने कुपोषित बच्चों को एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) में भर्ती के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बीपी, शुगर, मलेरिया इत्यादि का जांच कर उपचार भी किया गया। स्वास्थ्य अमला में निर्मला मोड़ियम के साथ एएनएम लक्ष्मी कड़ती, रीतू, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा।



