रायगढ़, , जून 2022/ ‘मानवता के लिए योग’ थीम के साथ रायगढ़ स्टेडियम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने सभी को योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवनशैली का महत्वपूर्ण आधार है। योगा की शुरूआत ऋषि मुनियों एवं हमारे पूर्वजों ने की है। योग हमारे शरीर को चुस्त-दुरूस्त बनाता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग करना बहुत आवश्यक है। सभी नागरिकों को प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे योग को अपने जीवन शैली में शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री भीम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, उप संचालक समाज कल्याण श्री जांगड़े, श्री तिवारी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक चुलेश्वरी रिंकू साव, संतोष साव एवं खगेश्वर पटेल तथा रामझरना में देवनारायण साहू एवं बी.एल.श्रीवास ने योगा अभ्यास कराया।
जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम
आज योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा रामझरना में भी योगाभ्यास आयोजित किया गया। सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
जनपद रायगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
योग शिविर में जनपद पंचायत रायगढ़ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक पवन अग्रवाल एवं श्रीमती सविता द्वारा योगाभ्यास कराते हुए योग की बारीकियों से अवगत कराया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा योग पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।