छत्तीसगढ़

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायिक कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवास-गृहों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2023। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार ने न्यायिक कर्मचारियों के लिए पेण्ड्री में बनाए जा रहे 81 आवास गृह के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने निर्माण स्थल पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा उप-अभियंता से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति देखकर नाराजगी व्यक्त की और निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्धारित मानक के अनुरूप शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री थॉमस एक्का, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अभिषेक शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ओमप्रकाश साहू, कोर्ट मैनेजर श्री अजय सोनी, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुदीप कुमार नाग, न्यायालय उपाधीक्षक श्री राजेश पाण्डेय तथा सहायक लेखापाल श्री महेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *