छत्तीसगढ़

मतगणना निर्वाचन कार्य का अंतिम कड़ी, सहभागिता पूर्वक संपन्न कराने में अपेक्षित सहयोग करें

-अभ्यार्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

      मोहला 30 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत मतों की गणना 3 दिसंबर को शासकीय नवीन श्याम लाल शाह महाविद्यालय में किया जायेंगा। मतों की गणना के संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अभ्यार्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर श्री हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि मतों की गणना सर्वप्रथम डांक मतपत्र की मतदान की गणना से किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतों की गणना का कार्य संपन्न कराया जायेंगा।  बताया गया कि गणना अभिकर्ता अपने निर्धारित टेबल पर ही बैठकर गणना की प्रक्रिया को देख सकेंगे। वह किसी अन्य टेबल और अन्यत्र स्थान पर भ्रमण नहीं कर सकेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शीता पूर्वक किया जायेंगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि गणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। गणना कक्ष में कोई भी अभ्यर्थी या गणना अभिकर्ता मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कंट्रोल यूनिट से 8:30 बजे से मतों की गणना किया जायेंगा। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगायें गयें हैं।  17 राउंड में मतों की गणना की जायेंगी। प्रशिक्षण प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सारस्वत एवं अहमद कुरैशी ने अभ्यार्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं को विस्तृत प्रशिक्षण देते हुए गणना से संबंधित सभी बारीकियां की जानकारी दी। डाकमत पत्र एवं कंट्रोल यूनिट से गणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी गई। रिटर्निंग ऑफिसर श्री हेमेंद्र भूआर्य ने अभ्यार्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन का यह अंतिम चरण है, सभी से सहभागिता की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा की गणना के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जायेंगा। उन्होंने कहा कि गणना के दौरान गोपनीयता बनायें रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *