एफएसटी व एसएसटी दलों को सी-विजिल एप की दी गई जानकारी
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए बैंकों की सहभागिता जरूरी: कलेक्टर
मुंगेली, अक्टूबर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने मनियारी सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकों के प्रबंधकों की बैठक लेकर निर्वाचन अभ्यर्थी के बैंकिंग लेनदेन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी बैंकों का सहयोग एवं सहभागिता भी जरूरी है।
गौरतलब है कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार के संदेहास्पद नगद लेनदेन को रोकने के लिए जिले के सभी अधिसूचित बैंकों को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खाते की लेनदेन के संबंध में जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। आचार संहिता के दौरान अभ्यर्थी के खाते से 01 लाख रूपए से अधिक की राशि की जमा या निकासी की सूचना भी संबंधित बैंकों को देनी होगी।
कलेक्टर ने एफएसटी तथा एसएसटी दलों को सी-विजिल एप के माध्यम से लागिन करके संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों को निर्वाचन आयोग के नियम एवं प्रक्रिया के अनुसार कार्य करने के लिए कहा तथा फ्लाइंग स्क्वाड (उड़नदस्ता) को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतन पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसी स्थिति में संबंधित बैंक पर कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपादन के लिए इसीआई द्वारा कोई भी समस्या उत्पन्न न हो इसलिए सी विजिल एप्प की जानकारी बैंक के अधिकारियों को दी जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।