चेकपोस्ट का निरीक्षण कर, एसएसटी दल को दिए निर्देश
मुंगेली, अक्टूबर 2023// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। बरेला, पड़ियाईन और सल्फा में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध पदार्थों, नगदी राशि, अवैध शराब, कंबल कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने एवं अवैध पदाथों के परिवहन संबंधी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही स्थैतिक निगरानी दलों का कार्य प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने निगरानी दलों को पूरी सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के भी निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों की निगरानी हेतु स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन किया गया है। यह एसएसटी दल नाकों पर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखती है और वहां से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की भी सघन जांच करती है। इन दलों द्वारा संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी भी करायी जाती है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।