छत्तीसगढ़

आकांक्षी विकासखंड तोकापाल में हेल्थ मेला सम्पन्न

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविरों के जरिये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर किया गया उपचार
जगदलपुर, 04 अक्टूबर 2023/ जिले के आकांक्षी विकासखंड तोकापाल में संकल्प सप्ताह के तहत  हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत 03 से 09 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाना है इसी तारतम्य में बीते 03 अक्टूबर को कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में आए सभी मरीजों का जांच कर उनको दवाई वितरण किया गया एवं विकासखंड के सभी पीएचसी, एसएचसी और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में व सीएचसी में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी मरीज एवं उनके परिजनों को टीबी संबंधित बीमारी के संबंध में जानकारी दिया गया, साथ ही मच्छरदानी का उपयोग, कुष्ठ संबंधी बीमारी एवं हाइपरटेंशन, डायबिटीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ऋषभ शाह विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अलका वेद, विकासखंड प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती जिली मांडवी, आरबीएसके के समस्त स्टाफ एवं मितानिनों का सक्रिय सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *