छत्तीसगढ़

निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है, गंभीरता से प्रत्येक बिंदु को समझें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

सेक्टर ऑफिसरों को चुनाव कार्य के लिए दिया गया प्रशिक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अधिकारीयों-कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण के माध्यम से आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अंतर्गत सेक्टर ऑफिसरों को चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने प्रशिक्षण ले रहे अफसरों से कहा कि निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है, गंभीरता से प्रत्येक बिंदु को समझें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने लगातार सेक्टर ऑफिसरों को अपने सेक्टर क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित सेक्टर ऑफिसरों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि आपको विभिन्न विषयवार प्रशिक्षणों एवं दिशा निर्देशों के माध्यम से जानकारी प्रदान किया जा रहा है, जिसका पालन करते हुए कार्य करना है। सेक्टर ऑफिसर मतदान एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के बीच समन्वय का कार्य भी करेंगे, इसके लिए निर्वाचन को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफिसर चुनाव की हर प्रक्रिया की बारीकी से प्रशिक्षण की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित सेक्टर ऑफिसर व पुलिस सेक्टर के अधिकारी एवं कर्मचारी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से उपस्थित थे। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य को समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला शिक्षा अधिकार श्री एम के गुप्ता एवं व्याख्याता श्री राजेश तिवारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं की बिंदुवार जानकारी दी। श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर ईवीएम संचालन एवं सीलिंग से लेकर मतदान प्रक्रिया तक में दक्ष हो जाएं। सेक्टर ऑफिसर के प्रमुख कार्य मतदान संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, अपने सेक्टर का रूट चार्ट तथा मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी करना है। सेक्टर में कानून और व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं देना, मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान दलों को आवश्यक मार्गदर्शन देना भी सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण के दौरान ऑडियो तथा वीडियो प्रेजेंटेशन के साथ लाइव डेमोंसट्रेशन द्वारा ईवीएम के संचालन, मॉक पोल, ईवीएम की सीलिंग, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों के कार्यों एवं मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *