शिविर में किसान किताब एवं बी-1 नक्शा का वितरण
सुकमा, 06 जुलाई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन में जिलेवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में जुलाई माह से दिसंबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ आज ग्राम पंचायत बुड़दी में मुख्य अतिथि श्री धनीराम बारसे ने दीप प्रज्वलन कर किया। ग्राम पंचायत बुड़दी के तहत ग्राम कोकरपाल, भेलवापाल, झापरा, पुसपल्ली एवं बुड़दी के ग्रामीण बड़ी संख्या में जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर में अतिथियों ने सभी विभागिय स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं से आमजनों को ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विभागीय स्टालों में हितग्राहियों को लाभ दिलाने आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया।
मुख्य अतिथि श्री धनीराम बारसे ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार कल्याणाकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने महतारी वंदन योजना का संचालन कर रही है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप् से सक्षम हो रही है। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में लाभ दिलाने हेतु योजनाओं को संचालन कर रही है। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं को लाभ लेने हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि का आहरण हो रहा है। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु खाता खुलवाने की अपील की और कहा कि आपको बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं है। योजनाओं का लाभ प्रशासन आपको आपके गांव तक उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बारसे माड़े,जनपद पंचायत सुकमा के उपाध्यक्ष श्री डमरू राम नाग एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्रसिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, तहसीलदार श्री परमेश्वर मण्डावी, जनपद पंचायत सुकमा सुश्री मधु तेता एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
शिविर में किसान किताब एवं बी-1 नक्शा का वितरण
जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों को निराकरण किया गया। इस दौरान राजस्व एवम् आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा 03 किसानों को किसान किताब एवं 18 किसानों को बी-1 नक्शा का शिविर में वितरण किया गया। साथ ही डाक विभाग इंडिया पोस्ट बैंक सुकमा के स्टाल में ग्रामीणों ने अपने खाता खुलवाए, राशि जमा एवं आहरण कर शिविर का लाभ लिया गया। शिविर में आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन, क्रेडा, कृषि, खाद्य, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ विभाग, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे।